अग्नीपथ पर बिहार उत्तर प्रदेश तेलंगाना समेत 7 राज्यों में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की जांच प्रक्रिया में बिहार और तेलंगाना में हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है। एक निजी न्यूज़ पेपर में प्रकाशित खबर के मुताबिक बिहार में 3 कोचिंग संस्थानों और तेलंगाना में एक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है तेलंगाना में एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार भी किया गया है ।
बिहार के पटना मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस बल पर पथराव किया, बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई।
तेलंगाना सिकंदराबाद में हिंसा मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक कोचिंग संचालक सुब्बाराव को गिरफ्तार किया है । सुब्बाराव आर्मी के जवान रहे हैं और आंध्र प्रदेश तेलंगाना में करीब 8 कोचिंग संस्थान के मालिक हैं । पुलिस के मुताबिक सुब्बाराव ने हकीमपेट आर्मी सोल्जर्स नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था ,जिसमें लोगों को प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया ।इसी के चलते हिंसा को बढ़ावा मिला और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए जिसके चलते सिर्फ बिहार में 700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आपको बताते चलें कि अब तक 4 दिन में ट्रेन की 60 बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले कर दिया गया है इसके अलावा 20 से अधिक जगह रेल की संपत्ति और 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां पटना राज्य के 15 जिलों मैं संपत्ति को जलाया गया है।