Home » उत्तर प्रदेश » अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी – चंद्रपाल

अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी – चंद्रपाल

अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - चंद्रपाल
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सुन्हैडा गाँव के खेल मैदान क्यारवाली में गाँव के प्रमुख समाजसेवी चंद्रपाल सिंह पंवार ने युवाओं को चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर बलिदानों की जीवन गाथा से अवगत कराया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह अमर शहीदों की बदौलत है। देश को आजाद कराने में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। देश को स्वतंत्रता दिलाने में लाखों शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति दी। यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह उनकी बदौलत है।



अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - चंद्रपाल

युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके जीवन सिद्धांतों से प्रेरणा ले और उनके नक्शे कदम पर चले, तभी यह देश व समाज तरक्की कर सकता है। कहा कि इस आजादी का महत्व हम सबको समझना होगा कि यह आजादी कितनी कुर्बानियों के बाद हमें मिली है। उन्होंने कहा कि इस देश को आगे बढ़ाने में युवाओं और आने वाली पीढ़ी, जोकि अभी बच्चे है, उनका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए सभी अभिभावकों का उत्तर दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चो को राष्ट्र के प्रति जागरूक करें और उन्हें अच्छी शिक्षा दें। इस मौके पर प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा, अनिल प्रजापति, गंगाशरण, रोहताश, सचिन तंवर, साहिल खान, रोहित कुमार, गुड्डू पंडित, सूरज तंवर, वीर तंवर, मधुर तंवर, जितेंद्र, शुभम तंवर आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स