Janta Now
आगराहादसा

आगरा: नाले की सफाई के दौरान नगर निगम की जेसीबी की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत, JCB चालक हुआ फरार 

रिर्पोट:सचिन सिंह चौहान 

आगरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को SN मेडिकल कॉलेज रेडियोलोजी विभाग के पास नगर निगम की जेसीबी के द्वारा नाले की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान जेसीबी की टक्कर से 12 वर्षीय अकरम नाम के बालक की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालक जेसीबी JCB के इतने करीब खड़ा था कि जेसीबी चालक बच्चों को नहीं देख पाया और यह घटना घटित हुई।

जेसीबी चालक ने मलवा उठाने के लिए जैसे ही जेसीबी का पंजा उठाया और वह पंजा जाकर बालक के पेट में लगा, हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा वह दंग रह गया । क्योंकि पंजे की टक्कर से बच्चे की पेट पूरी तरह फट गया था । हादसा होने के बाद जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

आपको बताते चलें कि अकरम की उम्र 12 वर्ष है, अकरम के पिता सडक किनारे नाई (बाल काटने) का काम करते है । घर की आर्थिक परिस्थितियों बदहाल होने के चलते मृतक बच्चा अपनी पढ़ाई छोड़कर कूड़ा बिन का कार्य करता था । घटना के बाद बच्चे के परिजनो का रो- रो कर बुरा हाल है।

Related posts

आगरा रेलवे लाइन के किनारे लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू 

Diwali 2023 : Mathura पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

एक ही दिन में एक जवान बेटे , दो जवान बेटियों के अंतिम संस्कार से विश्वकर्मा समाज डूबा शोक की लहर में 

New Year 2024 : डर्टी पार्टियों में अश्लील ठुमको से नए साल के स्वागत की तैयारी शुरु…

फ़िरोज़ाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज ने सड़क हादसे में घायल युवकों को पहुंचा अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल 

jantanow

Basti News : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूल जा रहे बच्चे को मारी ठोकर

Leave a Comment