ओम कम्प्यूटर सेंटर पर होली मिलन समारोह सुनील हिन्दुस्तानी के द्वारा मनाया गया
बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलजुलकर मनाया Holi का त्यौहार
Jalaun – (उरई )कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष ओमकार ठाकुर , एस आर ग्रुप के प्रबंधक अशोक राठौर और व्यापार संघ के अध्यक्ष संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनील हिन्दुस्तानी ने कहा कि होली किसी जाति धर्म का त्योहार नहीं है, रंगों का त्योहार सभी के लिए खुशी और आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसलिए हम सभी को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए।आगे डॉ राम अवतार राठौर ने कहा कि आज समाज में वैमनुस्यता फैल रही हैं इसको देश के नवयुवाओं को मिटाना होगा । नई पीढ़ी को उच्च शिक्षित होना चाहिये।आगे मनोज मुखिया ने कहा कि हम नवयुवक आज नशे के शिकार हो रहे है, हम लोगों को नशे का त्याग कर समाज के लिए आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद यादव, महेन्द्र सर, हेमंत तिवारी, वैभव तिवारी,शीशु ठाकुर, जितेन्द्र राठौर, हामिद अली, मुहम्मद समीर, अतीक खान, संजीव राठौर, युवा कल्याण समिति के युवा जिलाध्यक्ष उमाशंकर राठौर, अंशुमान सेंगर, मनीष कुमार, शोबु महाराज, इंद्रपाल सिंह, राहुल साहू, कुलदीप, बबलेश कुमार, अमन कुमार, हैरी ठाकुर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं .
होली मिलन समारोह को स्थिगत कर,बब्बू विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया