बागपत। सोमवार को जनहित फाउंडेशन के एक्सेस टू जस्टिस अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत जिलेभर में शपथ कार्यक्रम आयोजित कर 170 लोगों को बाल अधिकार संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनपद के पिलाना विकास खंड के हिसावड़ा व गौसपुर गांव में, बड़ौत विकास खंड में जनता वैदिक कॉलेज में, बागपत विकासखंड में हरचंदपुर, चहौल्दा और फैज़पुर निनाना गांव में शपथ दिलाई गई।
जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा ने बताया कि बालकों के विकास के लिए उन्हें जीने का अधिकार, सहभागिता, सुरक्षा, विकास व समानता का अधिकार दिलाने एवं बाल शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि की रोकथाम के लिए संस्था द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सैकड़ों लोगों ने बाल अधिकार संरक्षण की शपथ ली और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। मौके पर लोगों से शपथ पत्र भी भरवाए गए।
वहीं जनहित फाउंडेशन के जिला समन्वयक ऋषभ ढाका ने कहा कि बागपत के 150 गांवों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जन जागरूकता का संचार किया जाएगा। मौके पर निरंकार, अर्जुन, प्रीति, साहिल, आदित्य, दानिश, सुषमा आदि का सहयोग रहा।