Janta Now
बागपत

एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को दिलाई बाल अधिकार संरक्षण की शपथ

बागपत। सोमवार को जनहित फाउंडेशन के एक्सेस टू जस्टिस अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत जिलेभर में शपथ कार्यक्रम आयोजित कर 170 लोगों को बाल अधिकार संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनपद के पिलाना विकास खंड के हिसावड़ा व गौसपुर गांव में, बड़ौत विकास खंड में जनता वैदिक कॉलेज में, बागपत विकासखंड में हरचंदपुर, चहौल्दा और फैज़पुर निनाना गांव में शपथ दिलाई गई।



जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा ने बताया कि बालकों के विकास के लिए उन्हें जीने का अधिकार, सहभागिता, सुरक्षा, विकास व समानता का अधिकार दिलाने एवं बाल शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि की रोकथाम के लिए संस्था द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सैकड़ों लोगों ने बाल अधिकार संरक्षण की शपथ ली और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। मौके पर लोगों से शपथ पत्र भी भरवाए गए।



वहीं जनहित फाउंडेशन के जिला समन्वयक ऋषभ ढाका ने कहा कि बागपत के 150 गांवों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जन जागरूकता का संचार किया जाएगा। मौके पर निरंकार, अर्जुन, प्रीति, साहिल, आदित्य, दानिश, सुषमा आदि का सहयोग रहा।


Related posts

व्यापारियों ने राज्य मंत्री केपी मलिक को कराया समस्याओं से अवगत

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

Baghpat

खेकड़ा रामलीला : मारीच वध से लेकर राम-सुग्रीव मिलन तक का हुआ भव्य मंचन

jantanow

UNESCO Welcomes Aman Kumar: A Catalyst for Change in Indian Communities

jantanow

रोटरी क्लब बड़ौत ने आयोजित किया विशाल दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह

jantanow

पाबला गांव में हुआ जय बाबा बस्ती वाले का भव्य जागरण और भण्ड़ारा

jantanow

Leave a Comment