Janta Now
कोंच में 20 दिनों से लापता मजदूर का शव फंदे पर लटका मिला
उत्तर प्रदेशक्राइमजालौनजिलादेशराज्यहादसा

कोंच में 20 दिनों से लापता मजदूर का शव फंदे पर लटका मिला

फॉलो करे
जालौन (कोंच) मिली जानकारी के मुताबिक जालौन के पास तहसील में मोहल्ला नया पटेल नगर में बीते 20 दिन पूर्व से लापता 55 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर खेत में  पेड़ से लटका हुआ मिला है। बीते 20 दिनों से परिजन मृतक व्यक्ति को तलाश कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक वह शराब का आदी था एवं अक्सर वह घर से बिना बताए कई दिनों तक निकल जाता था।

बुधवार को मोहल्ला नया पटेल नगर में कांच के मंदिर के समीप एक खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से रस्सी के सहारे शव को लटकता देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया और यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। स्थानीय लोगों ने इस मंत्र घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने शव को नीचे उतारा आया तो उसकी शिनाख्त 55 वर्षीय भगवत प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम पजोनिया थाना रेंढर वर्तमान निवासी नया पटेल नगर के रूप में उसके परिजनों ने की।

शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव करीब 10 दिन पुराना हो सकता है । जिस स्थान पर यह शव मिला है उस स्थान पर आम लोगों की आवाजाही बेहद कम रहती है। जिसके चलते इस घटना की जानकारी जल्दी नहीं हो सकी। घटनास्थल नशे की गोलियां इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज आदि बरामद हुई है। परिजनों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था बीते 20 दिन से घर से बाहर लापता था रिश्तेदारी में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति और कारणों का स्पष्टीकरण हो सकेगा।

Related posts

बस्ती: बिजली कटौती सम्बंधी सूचना…

शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन

jantanow

भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला (नेता जी) समाजसेविका ने डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को बलिदान दिवस पर नमन किया

फरीदाबाद हरियाणा में बागपत के एक्टर विकास मलनिया हुए बेस्ट एक्टर मॉडल श्रेणी में सम्मानित

Baghpat

यूपीएससी में चयनित होकर रिपुदमन सिंह ने किया बागपत का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर : के पचास गांवों में होगी आपदा प्रबन्धन योजना, दी जाएगी ट्रेनिंग, जाने क्या है ये योजना ?

jantanow

Leave a Comment