Janta Now
खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध
धर्मबागपत

खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

खेकड़ा :( Baghpat News Today )श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के तत्वाधान में पांडव पुलिया पर चल रही भव्य रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी राजीव कश्यप, सुरेंद्र वर्मा, राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा व अजय शर्मा ने श्रीराम जी की आरती से किया।रामलीला मंचन में भव्य दृश्य के साथ बाली सुग्रीव युद्ध में श्रीराम द्वारा बाली वध करना, हनुमान जी को लंका में सीता जी की खोज के लिए भेजना, हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करना, अशोक वाटिका में रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध करना, मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर बंधक बनाना ,रावण द्वारा निर्देश पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगाना,वीर हनुमान द्वारा पूरी लंका को जलाकर राख करना आदि का मंचन किया।




खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

इसके अलावा कलाकार मनोज धामा, सुनील रुहेला व प्रेम शंकर आदि ने अपनी कॉमेडी से सभी दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर दिया। कलाकारों के अभिनय से सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए। वीर हनुमान की भूमिका मनोज जैन निभा रहे है, उनके मंचन की कला को सभी ने सराहा। सभी कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।इस दौरान श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चाली, मोहित जैन , मोहन बेदी, अंकुश जैन ,अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, ललित तवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत ,संजय वर्मा ,हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर ,अनुज कश्यप, नितिन सिंघल, अंकित रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।



खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध



Related posts

बागपत : सतेंद्र काठा जिला जाट सभा के युवा अध्यक्ष व अंजू खोखर महिला विंग की अध्यक्ष बनी

jantanow

यूपी से चयनित 101 शिक्षाविदों में बागपत के अमन और ऋषभ का चयन, लखनऊ में हुए सम्मानित

jantanow

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में डियर मदर नेचर ग्लोबल पोस्टकार्ड लेखन अभियान किया लॉन्च

Baghpat

नगीनचन्द जैन को किया गया दानवीर व स्यादवाद रत्न की उपाधि से अलंकृत

jantanow

वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट ने किया बागपत के सांसद को सम्मानित 

अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट ने किया माता की चौकी का आयोजन

Leave a Comment