Janta Now
खेकड़ा : बालाजी रामलीला खेकड़ा 2022 के आयोजनकर्त्ताओं को किया गया सम्मानित
बागपत

खेकड़ा : बालाजी रामलीला खेकड़ा 2022 के आयोजनकर्त्ताओं को किया गया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत की बेहतरीन रामलीलाओं में शुमार बालाजी रामलीला खेकड़ा का बड़ी ही भव्यता के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर बालाजी रामलीला के संरक्षक आनन्द यादव, प्रधान नितिन जैन और डायरेक्टर राजेश शर्मा को शिव कावड़ संघ खेकड़ा, गोगा जाहरवीर समिति खेकड़ा, मनोज मोगा, विमल शर्मा, आशु शर्मा, मनोज शर्मा, विशाल शर्मा सहित अनेकों जानी-मानी हस्तियों द्वारा शानदार रामलीला मंचन के लिए पगड़ी, पटका, श्रीमद्भागवत गीता और श्रीराम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




खेकड़ा : बालाजी रामलीला खेकड़ा 2022 के आयोजनकर्त्ताओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर बालाजी रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों के अभिनय की सराहना की गयी और रामलीला के सहयोगियों और कलाकारों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बालाजी रामलीला पदाधिकारियों ने रामलीला में सहयोग करने वाले दानदाताओं, रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों, अतिथियों और समस्त दर्शकों का आभार जताया और सभी से भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।



इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा, संस्थापक राजेन्द्र यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन हनुमान, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, ललित तंवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत ,संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।



Related posts

21 वर्षीय युवा ने खींची दुर्लभ तस्वीर, यूनेस्को फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में किया नॉमिनेशन

jantanow

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जैन संत विज्ञान सागर महाराज जी का 52 वां जन्म जयंती महोत्सव

विवेक जैन ( बागपत )

खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

jantanow

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

shani jayanti 2023 – धूमधाम के साथ मनायी गयी जनपद बागपत में शनि जयंती

jantanow

Baghpat News: जिला युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया दमखम, विभिन्न विधाओं में युवाओं ने हासिल किया स्थान…

Baghpat

Leave a Comment