बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गणतंत्र दिवस 2023 नगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी विभागों से छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में बागपत के सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नाटिका, देश भक्ति गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में प्रबंध समिति की ओर से अरविंद गुप्ता, प्रिंस सिंघल व वैभव मित्तल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए LIC की best Policy , प्रतिदिन ₹100 की बचत पर मिलेगा इतना रिटर्न
साथ ही विगत व इस वर्ष में जिन छात्र-छात्राओं ने शिक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजक मुक्ता वर्मा रही व उनके सहयोग में प्रीति वर्मा ,शिवम गोयल, रितु गोस्वामी ,स्नेहा चौहान आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर महाविद्यालय से रोहित शर्मा, हरीश चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, विजय वर्मा, अंकित शर्मा, ललित चौहान ,रामकिशोर शर्मा, विकास शर्मा व अक्षय शर्मा उपस्थित रहे।