रिर्पोट:दिलीप कुमार
बस्ती ( कप्तानगंज ) – नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सैकड़ों शिकायत करने के बाद राजस्व विभाग हरैया की कुंभकर्णी नींद खुल गई है । एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार अनुराग सिंह को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है ।
आप को बता दे कि गौरा में चकरोड , तालाब , गढही , घूर गढ्ढे आदि सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा है । राजस्व टीम द्वारा कई बार सरकारी भूमि को चिन्हित किया जा चुका है एवं निश्चित समय सीमा के अन्दर खाली करने के लिए निर्देश दिया था लेकिन गौरा में दबंगों ने राजस्व टीम के आदेश को दरकिनार करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया है ।
थाना दिवस , तहसील दिवस , एसडीएम , डीएम , मुख्यमंत्री तक शिकायत किया गया था । इस सम्बंध में मीडिया टीम से तहसीलदार अनुराग सिंह ने बताया कि गौरा में अवैध अतिक्रमण का मामला संज्ञान में है । आज नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत गौरा में अवैध अतिक्रमण की जांच होगी । स्थलीय निरीक्षण के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।