Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की आज होगी जांच – तहसीलदार

रिर्पोट:दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सैकड़ों शिकायत करने के बाद राजस्व विभाग हरैया की कुंभकर्णी नींद खुल गई है । एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार अनुराग सिंह को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है ।

आप को बता दे कि गौरा में चकरोड , तालाब , गढही , घूर गढ्ढे आदि सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा है । राजस्व टीम द्वारा कई बार सरकारी भूमि को चिन्हित किया जा चुका है एवं निश्चित समय सीमा के अन्दर खाली करने के लिए निर्देश दिया था लेकिन गौरा में दबंगों ने राजस्व टीम के आदेश को दरकिनार करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया है ।

थाना दिवस , तहसील दिवस , एसडीएम , डीएम , मुख्यमंत्री तक शिकायत किया गया था । इस सम्बंध में मीडिया टीम से तहसीलदार अनुराग सिंह ने बताया कि गौरा में अवैध अतिक्रमण का मामला संज्ञान में है । आज नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत गौरा में अवैध अतिक्रमण की जांच होगी । स्थलीय निरीक्षण के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

Related posts

बहन के प्यार में पागल भाई: शादी का बना रहा था दबाव, नही मानी तो गले पर मारा चाकू

टूंडला , नेवी अफसर की पत्नी को ससुराल पक्ष कर रहा परेशान , पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर :थानेदार बना रहा समझौते का दबाव

jantanow

चुनाव खत्म होते ही भाजपा का असली चेहरा आया सामने : अखिलेश

jantanow

दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई निर्धारित

ग्राम पंचायत बसंतपुर में गिरी आकाशीय बिजली , बाल -बाल बचे ग्रामीण

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 22 जुलाई को होगा

Leave a Comment