Janta Now
ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण
उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती ( हर्रैया ) – ग्राम पंचायत बांसगांव का मानकविहीन आर सी सी रोड निर्माण कार्य वर्तमान समय में सुर्खियों में है । लगभग 01 महीने से गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन की खबर सोशल मीडिया पर / सम्मानित समाचार पत्रों पर प्रकाशित हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नही खुली रही । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड का अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया ।

ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे.ई ) आर सी सी रोड का निर्माण कार्य पूरा करके फर्जी एमबी के सहारे अपनी जेब की तैयारी में जुटे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान , सचिव एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) के मकसद को पूरा करने में सहयोग की भूमिका निभा रहे हैं ।

ग्राम प्रधान ख़बर प्रकाशित ना करने के लिए बना रहा दबाब 

  1. ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मीडिया टीम को बार-बार खबर न प्रकाशित करने का दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों से बात हो चुकी है तकनीकी सहायक ( जे ई ) फर्जी एमबी करने के लिए तैयार है मात्र मीडिया खबर न प्रकाशित करें तो हम गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड की तकनीकी सहायक ( जे ई ) से एमबी कराकर भुगतान प्राप्त कर लेंगे ।

ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे ई ) के मिलीभगत से सरकारी खजाने को खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यों से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । यदि ऐसे ही सरकारी खजाने को विकास के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से लूटा जायेगा तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा ।

एक तरफ प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिढोंरा पीटती है वही जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के रक्षक बने हुए हैं । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी जय देव सीएस ने उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

Related posts

Viral video : अयोध्या-फिर वायरल हुआ राम की पैड़ी पर रील बनाने का वीडियो 

Agra News |आगरा नगर में लंगड़े की चौकी सब्जी मंडी के पास सफाई व्यवस्था हुई बेहाल | Jantanow 

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

जालौन कोंच मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी की मौत से मचा हड़कंप 

यूपी के बागपत में कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद कुरैशी का धमाकेदार प्रचार

jantanow

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा ने की वर्ष 2024 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा

Leave a Comment