रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती ( हर्रैया ) – ग्राम पंचायत बांसगांव का मानकविहीन आर सी सी रोड निर्माण कार्य वर्तमान समय में सुर्खियों में है । लगभग 01 महीने से गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन की खबर सोशल मीडिया पर / सम्मानित समाचार पत्रों पर प्रकाशित हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नही खुली रही । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड का अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया ।
ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे.ई ) आर सी सी रोड का निर्माण कार्य पूरा करके फर्जी एमबी के सहारे अपनी जेब की तैयारी में जुटे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान , सचिव एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) के मकसद को पूरा करने में सहयोग की भूमिका निभा रहे हैं ।
ग्राम प्रधान ख़बर प्रकाशित ना करने के लिए बना रहा दबाब
- ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मीडिया टीम को बार-बार खबर न प्रकाशित करने का दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों से बात हो चुकी है तकनीकी सहायक ( जे ई ) फर्जी एमबी करने के लिए तैयार है मात्र मीडिया खबर न प्रकाशित करें तो हम गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड की तकनीकी सहायक ( जे ई ) से एमबी कराकर भुगतान प्राप्त कर लेंगे ।
ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे ई ) के मिलीभगत से सरकारी खजाने को खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यों से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । यदि ऐसे ही सरकारी खजाने को विकास के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से लूटा जायेगा तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा ।
एक तरफ प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिढोंरा पीटती है वही जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के रक्षक बने हुए हैं । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी जय देव सीएस ने उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।