Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण
Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती ( हर्रैया ) – ग्राम पंचायत बांसगांव का मानकविहीन आर सी सी रोड निर्माण कार्य वर्तमान समय में सुर्खियों में है । लगभग 01 महीने से गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन की खबर सोशल मीडिया पर / सम्मानित समाचार पत्रों पर प्रकाशित हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नही खुली रही । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड का अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया ।

ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे.ई ) आर सी सी रोड का निर्माण कार्य पूरा करके फर्जी एमबी के सहारे अपनी जेब की तैयारी में जुटे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान , सचिव एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) के मकसद को पूरा करने में सहयोग की भूमिका निभा रहे हैं ।

ग्राम प्रधान ख़बर प्रकाशित ना करने के लिए बना रहा दबाब 

  1. ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मीडिया टीम को बार-बार खबर न प्रकाशित करने का दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों से बात हो चुकी है तकनीकी सहायक ( जे ई ) फर्जी एमबी करने के लिए तैयार है मात्र मीडिया खबर न प्रकाशित करें तो हम गुणवत्ताविहीन / मानकविहीन आर सी सी रोड की तकनीकी सहायक ( जे ई ) से एमबी कराकर भुगतान प्राप्त कर लेंगे ।

ग्राम प्रधान अशोक कुमार , सचिव राम जस वर्मा एवं तकनीकी सहायक ( जे ई ) के मिलीभगत से सरकारी खजाने को खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यों से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । यदि ऐसे ही सरकारी खजाने को विकास के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से लूटा जायेगा तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा ।

एक तरफ प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिढोंरा पीटती है वही जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के रक्षक बने हुए हैं । इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी जय देव सीएस ने उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स