रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बागपत – खेकड़ा नगर के निर्भय एनक्लेव रेलवे स्टेशन स्थित जैन धर्म के प्रसिद्ध चमत्कारी जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम में पद्मावती माता की धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भक्ति आराधना की गयी। माँ की भक्ति आराधना में जनपद बागपत के साथ-साथ दिल्ली व आस-पास के विभिन्न जनपदों के सैकड़ों श्रद्धालुगणों ने शिरकत की। हिमांशु एण्ड़ पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रसिद्ध जैन संत गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के सानिध्य में आयोजित हुई पद्मावती माता की भक्तिमय आराधना में स्व श्रीपाल चन्द व स्व केलावती जैन खेकड़ा वालों के पुत्र विपिन जैन व पुत्रवधु मंजू जैन ने अहम योगदान दिया और दक्ष जैन और मिष्टी जैन के साथ नमनकर्त्ता के दायित्व को पूरा किया। नमनकर्त्ता गाजियाबाद जनपद की राजनगर रेजीडेंसी के रहने वाले है और अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों सहित जैन धर्म के इस प्रसिद्ध तीर्थ में माँ का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे। धाम मन्दिर समिति के मुख्य संयोजक सुनील कुमार जैन दिल्ली वालों ने माँ की भक्ति आराधना में आये समस्त श्रद्धालुगणों का धाम समिति की और से आभार व्यक्त किया।
इस अवस, र पर धाम समिति के अध्यक्ष शिखर चन्द जैन, उपाध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, अंकुश जैन, अंकुर जैन, हिमांशु, प्रवीण, संजय, संदीप, अजेशअंकुश, विपिन, रीना, संगीता, बबीता, मंजु, दीपा, नरेश चन्द, विपुल, विदित, सुनील, लक्की, तीर्थंकर चैनल से प्रवीण, पारस, सचिन, विकास, रूबी, नीलम, मीनाक्षी, मीनू जैन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।