Janta Now
आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक
आगराउत्तर प्रदेशजिलादेशराज्य

आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

आगरा : आपको बताते चलें कि आगरा से फिरोजबाद यात्रा करने के लिए सरकारी वाहन के अलावा भी कई प्राइवेट वाहन और डग्गामार गाड़ियां चलती है । लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण प्राइवेट वाहन और डग्गामार वाहन चालक अक्सर ज्यादा पैसा कमाने की लालच में यात्रियों की जान जोखिम डालने से नहीं कतराते । क्षमता से अधिक सवारियां ले जाना उनके लिए आम बात हो गई है । या यूं कहे उन्हें प्रशासन का कोई डर ही नहीं क्योंकि उन्हें मालूम है गाड़ी पकड़े जाने पर चंद्र रूपयो में मामला सेट हो जाएगा।

आज जो दृश्य आपको दिखा रहे हैं वह आगरा से फिरोजाबाद चलने वाली टाटा मैजिक गाड़ि का है । यहां ड्राइवर महोदय ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कंडक्टर साइड आधा दरवाजा खोलकर सवारियों को बिठाए हुए हैं। गाड़ियां तो चल रही है लेकिन इतनी ज्यादा सवारियां हैं कि दरवाजा भी बंद नहीं हो रहा । आगरा प्रशासन के द्वारा यदि समय रहते इन डग्गामार वाहन चालकों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो इस तरह की यात्रा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

Related posts

सीओं सतेन्द्र भूषण तिवारी ने धोखाधड़ी मामले का लिया संज्ञान , पत्रावली तत्काल प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

jantanow

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय -ब्रिजेश शर्मा

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया जैन मन्दिर का 25 वां स्थापना दिवस

jantanow

29 जुलाई को कुदरहा ब्लाक पर दिव्यांगों को वितरित होगा उपकरण

सड़क हादसे में अनुचर की दर्दनाक मौत

विश्वकर्मा समाज ने मनाया पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा का जन्म दिन

Leave a Comment