Table of Contents
Toggleडीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है? What Is Demat Account?
आज आप लोग जानेंगे डीमेट और ट्रेडिंग एकाउंट क्या हैं? demat account meaning
अक्सर आपने लोगों को डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में बात करते हुए सुना ही होगा। लेकिन हमारे देश में शिक्षा का अभाव होने की वजह से इन सब चीजों का मतलब बड़ी ही आसानी से नहीं समझ सकते। बाकी समय के साथ-साथ अब शिक्षा का स्तर भी सुधर रहा है। लेकिन कई लोग भी आज बैंक के कार्यों में किसी ना किसी से सहारा लेते हैं। इसी तरह आपने शेयर बाजार के बारे में भी सुना होगा पहले के समय में लोग किताबों में बड़े-बड़े रजिस्टर में लेखा-जोखा रखते थे । लेकिन अब समय बदल रहा है नई टेक्नोलॉजी आ रही है इसके साथ-साथ डिमैट अकाउंट भी आया है। चलिए जानते हैं डिमैट अकाउंट आखिरकार है क्या और यह किस के लिए काम की चीज है।
Demat Account क्या है?
Share को खरीद के जहां रखते हैं उसे डिमैट अकाउंट कहते हैं ।
- Demat एक तरह का wallet है। इसमें शेयर रखते है।
- जब internet नही था तब शेयर को फाइल मे रखते थे।
- Internet आने के बाद शेयर को electronic form मे रखा जाता है।
आज के समय में आप डिमैट अकाउंट के बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते। अगर आपको शेयर मार्केट में अच्छा खासा मुनाफा कमाना है तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य है।
Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

Author: jantaNow
