नई दिल्ली – आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की 2019 की सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल की अगली कड़ी ड्रीम गर्ल 2 की घोषणा हाल ही में की गई है। इस बार पूजा ईद पर फिर से लोगों के दिलों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के 1.51 मिनट के इस टीजर में दर्शकों को अनन्या पांडे के अलावा सब कुछ पसंद आया।
‘ड्रीम गर्ल 2’ के टीजर में आयुष्मान खुराना ने फिल्म की स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस किया है। अनु कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, परेश रावल, विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को देखते ही दर्शकों का दिल टूट गया। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर अनन्या पांडे को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग यहां केवल यही सवाल पूछते हैं कि उनकी फिल्म में क्यों लिया गया?
सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे को ट्रोल कर रहे है
सोशल मीडिया पर लोग ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ‘अरे नहीं यार, हर फिल्म में जबरदस्ती एंट्री करना ठीक नहीं है। बस इस कास्टिंग को बदलें।