Janta Now
सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे को ट्रोल कर रहे है
Bollywood

ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे को देख फैंस क्या कहा 

नई दिल्ली – आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की 2019 की सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल की अगली कड़ी ड्रीम गर्ल 2 की घोषणा हाल ही में की गई है। इस बार पूजा ईद पर फिर से लोगों के दिलों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के 1.51 मिनट के इस टीजर में दर्शकों को अनन्या पांडे के अलावा सब कुछ पसंद आया।

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे को ट्रोल कर रहे है‘ड्रीम गर्ल 2’ के टीजर में आयुष्मान खुराना ने फिल्म की स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस किया है। अनु कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, परेश रावल, विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को देखते ही दर्शकों का दिल टूट गया। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर अनन्या पांडे को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग यहां केवल यही सवाल पूछते हैं कि उनकी फिल्म में क्यों लिया गया?

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे को ट्रोल कर रहे है

सोशल मीडिया पर लोग ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ‘अरे नहीं यार, हर फिल्म में जबरदस्ती एंट्री करना ठीक नहीं है। बस इस कास्टिंग को बदलें।

Related posts

रविन्द्र जैन ने अपने मधुर गायन व संगीत से लोगों के दिलों में बनाई अमिट पहचान – डॉ दिनेश बंसल

मेरठ फैशन नाईट- 2022 में प्रतिभाओं ने खूब बिखेरा जलवा

jantanow

शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 6 का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

फरीदाबाद हरियाणा में बागपत के एक्टर विकास मलनिया हुए बेस्ट एक्टर मॉडल श्रेणी में सम्मानित

Baghpat

हिसावदा में संपन्न हुई मेरा फर्ज मूवी की शूटिंग, जानिए क्या है खास

Baghpat

brahmastra movie : कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र के निर्देशक को लताड़ा, कहा ‘जेल होनी चाहिए’

jantanow

Leave a Comment