Janta Now
दिल्ली में फ्री बिजली को लेकर अरविन्द केजरीवाल के बदले बोल
देशदेश - दुनियाराजनीतिराज्यवित्तसरकारी योजना

दिल्ली में फ्री बिजली को लेकर अरविन्द केजरीवाल के बदले बोल

दिल्ली – फ्री बिजली को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए. इसमें उन्होंने दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी को वैक्लपिक करने की भी बात कही और वहीं दिल्ली को स्टार्ट अप हब बनाने पर भी जोर दिया.


गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने सभी लोगों को एक समान तौर दी जाने वाली बिजली की सब्सिडी व्यवस्था को खत्म कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी, जो इसकी मांग करेंगे. यानी अब ये वैकल्पिक होगा. बता दें कि इस साल 17 मार्च को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट से कम बिजली खपत को फ्री कर दिया था.




सीएम केजरीवाल के कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है. इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है. कई लोगों ने कहा कि हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए. इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें. अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे कि चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे. 1 अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे.



Related posts

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां की भक्तिमय आराधना

jantanow

JALAUN : पुलिस कार्यायल मे डयूटी कर रही महिला सिपाही को पुरूषआरक्षी ने छेड़ा ,जबरन पकड़ कर की अश्लील हरकत

jantanow

Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर

jantanow

मुंबई : लाउडस्पीकर विवाद बढ़ा ,MNS शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का जाप

jantanow

UP Ration Card Surrender ang Recovery : किसने दिया था राशन कार्ड सरेंडर करने ओर वसूली करने का आदेश

jantanow

Leave a Comment