छत्तीसगढ़ :- जांजगीर-चांपा से एक चौकाने वाली समाचार आई है. दरअसल यहाँ एक 58 वर्ष की मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ वो हुआ जिसे सुनकर आपकी आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल महिला के साथ की गई है.इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार महिला के बाल पकड़ कर घसीटा गया और उसके साथ बलात्कार जैसी घिनोनी घटना को अंजाम दिया गया। बेरहमी से बलात्कार करने के बाद उसके गुप्तांग में रॉड डाल दी गई. सिर्फ यही नहीं बल्कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे लात-घूंसों से पीटा और पत्थर पर सिर पटक कर उसकी जान ले ली. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार दिन पहले वृद्ध महिला की हुई हत्या मामले में डभरा थाना पुलिस ने घटनाक्रम उजागर किया है. इस मामले के आरोपी को अरैस्ट कर लिया गया है
यह भी पढ़े –पत्नी से अनबन के बीच बच्चे की कस्टडी लेना चाहता था पिता, हाई कोर्ट ने दे डाला यह आदेश
.
बताया जा रहा है डभरा थाना क्षेत्र के डभरा नगर निवासी प्रमिला उर्फ मुन्नी ठाकुर (58) मानसिक रूप से दिव्यांग थी. और रात को वह कहीं भी सड़क किनारे सो जाया करती थी और वहां से आते जाते लोग उसे खाना दे देते थे. बीते बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे लोगों ने देखा कि प्रमिला गंभीर घायल हालत में सड़क पर पड़ी हुई है और उसके शरीर पर स्थान-स्थान चोट के निशान थे. यह सब देखने के बाद लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला की मृत्यु को हादसा मान समग्र मामले में केस दर्ज कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि महिला की आंखों के आसपास ब्लैक स्पॉट हैं, जो बिना मारे या चोट लगे किसी हादसे से नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़े –दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान
इसके अलावा चिकित्सकों ने और भी बहुत कुछ बताया और हत्या का शक जताया. ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू की और मृत शरीर मिलने वाली स्थान पर लगे CCTV के फुटेज चेक किए तो उसमें एक पुरुष महिला को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दिया. अब इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि 5 अप्रैल की रात करीब 2 बजे आरोपी किशन यादव पहुंचा. वह मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के बाल पकड़कर बेरहमी से खरीदते हुए मकान के बगल में ले गया और उसके सिर को पत्थर से पटक दिया. इसी के साथ ही हाथ-घूंसे से आंख पर भी वार किया. वहीं पूछताछ में पता चला है कि आरोपी किशन यादव सनकी जैसा है.
यह भी पढ़े –घर पर अकेली बहन को चचेरे भाई ने बाथरूम में ले जाकर…
CCTV फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान की थी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिला को रात में अकेला देख सूनसान जगह पर ले गया और बलात्कार किया. इसके बाद भी वह चिल्लाती रही और उसे धक्का दे रही थी तो इस पर उसने लोहे की रॉड महिला के गुप्तांग में डाल दी. उसके बाद उसके चेहरे पर लात-घूंसों से मारा और सिर पर पत्थर पटक दिया. जब वह बेहोश हो गई तो वह भाग निकला .
यह भी पढ़े –दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान
1 comment
Chloroquine can provoke seizures in some folks. Along with
unintended effects affecting the center, they’re identified to potentially cause liver
and kidney issues, nerve cell damage that may lead to seizures (suits) and low blood sugar (hypoglycaemia).
Let your physician know if you have had seizures up to now.
You probably have psoriasis or porphyria, let your doctor know earlier than beginning
this medicine. Let him or her know that you’ve visited a malaria area.
A number of monoclonal antibodies towards the completely different components of SARS-CoV-2
have been developed. ‘Anti-malarials’ might be taken in sure components of the world to
assist forestall malaria. Do chloroquine phosphate or hydroxychloroquine assist combat coronavirus?
The dosage of Chloroquine for coronavirus is 500 mg twice a day for per week.
The dosage of chloroquine often quantities between 100 and 500 mg/day.
Youngsters are very delicate to this medicine, and unintended overdoses have occurred with smaller quantities of chloroquine.
Here is my web site: buy-propecia24h.com