नई दिल्ली – कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. वहीं कांग्रेस और कुछ दल इसका विरोध भी कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस फिल्म को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1504009997810040832?t=BCOl5uKQT3DaoJL672IZJg&s=19
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की, जिस तरीके से भारत सरकार कश्मीर फाइल्स को प्रमोट कर रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनके खराब मंसूबे सामने आ गए हैं. पुराने जख्मों पर मरहम लगाने और दो समुदायों के बीच बेहतर माहौल बनाने की जगह वह उन्हें अलग कर रही है.