बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गौरीपुर जवाहरनगर गांव के ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केंद्र के द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष ईनाम उल हसन और मुख्य अतिथि अभ्युदय योजना के प्रवक्ता विक्रांत ने क्रांति का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंधक मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में अनेकों वक्ताओं द्वारा भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। क्लब के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बच्चों को भगत सिंह की महानता से अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
क्लब के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बच्चों को कराया भगत सिंह की महानता से अवगत
इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विजय कुमार, दानिश, ताहिर, नितेश भारद्वाज, सुएब, समीर, अदनान, शादाब, सलीम, शालू, शिखा सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
1 comment
I believe this site has got some rattling fantastic info for everyone : D.