Home » उत्तर प्रदेश » धरना प्रदर्शन को असफल बनाने की नियत से लोगो को किया गया गिरफ्तार

धरना प्रदर्शन को असफल बनाने की नियत से लोगो को किया गया गिरफ्तार

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट – रामनरेश ओझा 

जौनपुर : जय हिंद इंटर कॉलेज के कैंपस में बन रहे थाने एवं गेट को गिराए जाने के विरोध में आज एक सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य था की विद्यालय कैंपस में बन रहे थाने को उसके बगल अन्यत्र उसके बगल खाली जगह पर स्थापित किया जाए. और विद्यालय को सुरक्षित किया जाए उसी को लेकर शांतिपूर्ण धरना था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों को धरने को असफल बनाने की नियत से निरंतर गिरफ्तार किया जा रहा है.



वही थाना इंचार्ज तेजी बाजार द्वारा लगातार लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है गिरफ्तारी की कड़ी में राजेश विश्वकर्मा प्रभारी आम आदमी पार्टी बदलापुर, Dr प्रभात विक्रम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं पत्रकार राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिनको तेजी बाजार थाने से गिरफ्तार करके मछली शहर थाने पर लाया गया जबकि जज सिंह अन्ना जी को रात से ही बरसठी थाने पर गिरफ्तार कर रखा गया है. लोगो का कहना है की हम थाने का विरोध नही कर रहे है थाने का स्वागत है पर थाना जो है वो विद्यालय के बगल खाली जगह पर बनाया जाए जिससे विद्यालय और थाने दोनो की सुंदरता बनी रहे वही गांव के लोगों की यही मांग है कि थाने को बगल में किया जाए और विद्यालय को पूर्व की तरह पुनः व्यवस्था में पुनः स्थापित किया जाए.



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स