Janta Now
उत्तर प्रदेश

धरना प्रदर्शन को असफल बनाने की नियत से लोगो को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट – रामनरेश ओझा 

जौनपुर : जय हिंद इंटर कॉलेज के कैंपस में बन रहे थाने एवं गेट को गिराए जाने के विरोध में आज एक सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य था की विद्यालय कैंपस में बन रहे थाने को उसके बगल अन्यत्र उसके बगल खाली जगह पर स्थापित किया जाए. और विद्यालय को सुरक्षित किया जाए उसी को लेकर शांतिपूर्ण धरना था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों को धरने को असफल बनाने की नियत से निरंतर गिरफ्तार किया जा रहा है.



वही थाना इंचार्ज तेजी बाजार द्वारा लगातार लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है गिरफ्तारी की कड़ी में राजेश विश्वकर्मा प्रभारी आम आदमी पार्टी बदलापुर, Dr प्रभात विक्रम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं पत्रकार राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिनको तेजी बाजार थाने से गिरफ्तार करके मछली शहर थाने पर लाया गया जबकि जज सिंह अन्ना जी को रात से ही बरसठी थाने पर गिरफ्तार कर रखा गया है. लोगो का कहना है की हम थाने का विरोध नही कर रहे है थाने का स्वागत है पर थाना जो है वो विद्यालय के बगल खाली जगह पर बनाया जाए जिससे विद्यालय और थाने दोनो की सुंदरता बनी रहे वही गांव के लोगों की यही मांग है कि थाने को बगल में किया जाए और विद्यालय को पूर्व की तरह पुनः व्यवस्था में पुनः स्थापित किया जाए.



Related posts

गेमिंग एप से राजकुमार ने जीता 3 करोड़ रुपए, बधाई देने वालों का लगा तांता

सचिवों के स्थानान्तरण में अधिकारियों के चहेते सचिवों का जुगाड़ रहा मजबूत

jantanow

Jalaun: पूजा शुक्ला ने मन की बात 113 एपिसोड किसान मजदूर बहिनों भाईयों के साथ सुना

आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज ने जगाई थी शिक्षा की अलख : त्रिलोक चंद जैन

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

Baghpat

जालौन में योगी ने की तोहफों की बारिश , अब गांव भी बनेंगे स्मार्ट

jantanow

Leave a Comment