Janta Now
धर्मबागपत

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ललियाना में इस्टर पर्व

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत में ईसाई समुदाय द्वारा ईस्टर का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत के ललियाना स्थित प्राचीन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें फादर पीटर प्रकाश द्वारा प्रार्थना करायी गयी। ईसा मसीह में विश्वास रखने वाले और उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले ललियाना निवासी बिजेन्द्र ने बताया कि गुड़ फ्राइडे पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा देने के बाद ईसा मसीह तीसरे दिन जीवित हो गए थे, इसी तीसरे दिन को ईस्टर नाम दिया गया और यह दिन ईसा मसीह में विश्वास रखने वालो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और खुशी का दिन होता है।




बताया कि ईस्टर के दिन से अगले 40 दिनों तक प्रभु ईसा मसीह ने परमपिता परमेश्वर में अटूट विश्वास और श्रद्धा रखने वाले और उनकी बातों को जन-जन तक पहुॅंचाने वाले शिक्षकों, कार्यकर्त्ताओं, शिष्यों को दर्शन दिये और परमपिता परेश्वर द्वारा दिये गये संदेशों को उन तक पहुॅंचाया और समाज में अमन और शांति बनाये रखने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। बताया कि ईस्टर से पहले दिन शनिवार को ईसा मसीह के आगमन के इंतजार में चर्चो व घरों में विशेष प्रार्थनाएं की जाती है और घरों को रंगबिरंगी लाईटों व मोमबत्तीयों की रोशनी से जगमग करते है, एक दूसरे को बधाईयां देते है और खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है।




 

बताया कि ईसा मसीह के फिर से जीवित होने से लोगो में विश्वास की नई उम्मीदें जगी और ईश्वर में विश्वास मजबूत हुआ। बताया कि ईस्टर का पर्व अच्छे दिनों की शुरूआत और नए जीवन का संदेश देता है। इस अवसर पर अमीचंद, सोहनलाल, रोहताश, पालू, पीटर जोहन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।



 

Related posts

पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना

jantanow

ईश्वर हर जगह मौजूद नही रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया – हिमांशु शर्मा

jantanow

पूर्वजों का उपहार या आगामी पीढ़ियों से लिया गया उधार, आइए करते है नीले ग्रह पर पुनर्विचार

jantanow

बाबा शाहमल की वीर गाथा को स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाए – रमेश कुमार

समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

Baghpat News:हरित प्राण ट्रस्ट ने मनाई पर्यावरण अनुकूल दीपावली, लोगों को पौधे भेंट कर किया जागरूक…

Baghpat

Leave a Comment