Janta Now
धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी का अवतरण दिवस
बागपत

धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी का अवतरण दिवस

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

उत्तर भारत के प्रमुख जैन संतों में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 56वां अवतरण दिवस श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माताजी को उनके अवतरण दिवस पर हजारों जैन श्रद्धालुओं ने बधाई दी, उनकी लम्बी उम्र की कामना की और माताजी को नमन कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। सरस्वती माताजी के अवतरण समारोह में चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य पूनम जैन अनिल जैन मॉड़ल टाउन दिल्ली, पाद प्रक्षालन का सौभाग्य दीपिका जैन सिद्धार्थ जैन मॉड़ल टाउन दिल्ली, शास्त्र भेंट का सौभाग्य कीर्ति जैन राहुल जैन मॉड़ल टाउन दिल्ली, वस्त्र भेंट का सौभाग्य कपिला जैन आशीष जैन मॉड़ल टाउन दिल्ली, मंगल आरती का सौभाग्य अनिता जैन पवन जैन दरियागंज दिल्ली, पिच्छी परिवर्तन का सौभाग्य मंजू जैन आदीश जैन चांदनी चौक दिल्ली वालों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मॉं पद्मावती जी की भक्तिमय आराधना की गयी।




धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी का अवतरण दिवस

कार्यक्रम में हिमांशु अग्रवाल, मयूर जैन, साक्षी साहनी, संदीप साहनी ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर और जैन साहिब म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार म्यूजिक प्रस्तुत कर हर किसी का मन मोह लिया। इस अवसर पर गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी ने पद्मावती माता जी से सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की और सभी से नियमित रूप से जैन मन्दिरों में आने और जैन धर्म का पालन करने को कहा। कार्यक्रम के आयोजक श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति खेकड़ा के सदस्यों ने आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर जी महाराज के मंगल आर्शीवाद से सम्पूर्ण कार्यक्रम बहुत भव्य रहा। अवतरण दिवस कार्यक्रम को तीर्थंकर चैनल, पारस चैनल, आदिनाथ टीवी पर प्रसारित किया गया।




धूमधाम के साथ मनाया गया प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी का अवतरण दिवस

इस अवसर पर श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम के अध्यक्ष शिखरचन्द जैन रिच्छाराम जैन, धाम की प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, अजय जैन शिखर जैन, ऋषभ जैन अजय जैन, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, दीपा जैन अजय जैन, वैभव जैन, संभव जैन, खुशी जैन, विदित, संदीप, अभिषेक, रेनू, रेखा, बबीता, रूचि, पिंकी, रीना, पुष्पा सहित दिल्ली, मेरठ, सोनीपत, बागपत आदि अनेकों स्थानों से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।



Related posts

बागपत में 11 मार्च को मनेगा चन्द्रप्रभु मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस

jantanow

Baghpat district 12th topper : 12वीं में जिला टॉपर बनी गेटवे इंटरनेशनल की मनस्वी ठाकुर

jantanow

Mission LiFE की सफलता के लिए पेश है 75 सुझावों की सूची जो आप अपनी दिनचर्या में अपना सकते है…

jantanow

मैक्स व मेडिसिटी हॉस्पिटल ने की कैंसर जागरूकता पर प्रेस कांफ्रेंस

jantanow

खेकड़ा : राम सीता और लक्ष्मण के वन की ओर चले जाने तक का हुआ भव्य मंचन

jantanow

12वीं एशिया यूथ इंटरनेशनल कांफ्रेंस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे खेकड़ा के 19 वर्षीय देवांश

jantanow

1 comment

marizonilogert October 22, 2022 at 3:52 pm

I like this post, enjoyed this one thankyou for putting up.

Reply

Leave a Comment