Janta Now
अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित
उत्तर प्रदेशजिलाबागपतराज्य

अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश, विवेक जैन।

बागपत – सामाजिक कार्यों को देखते हुए अंजू खोखर व अमरदीप सिंह खोखर को नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। इसको लेकर उन्होंने नीरा अमृत के परिवार का आभार व्यक्त किया है। नीरा अमृत सम्मान समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों, विशेष प्रतिभाओं,खेल-खिलाड़ियो तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर सके।




अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

अब तक काफी लोगों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।आगे भी समाज की ऐसी प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अंजू खोखर व अमरदीप सिंह खोखर को यह सम्मान स्व नीरा अमृत के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्कर विपुल जैन ने प्रदान किया। नीरा अमृत वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की प्रिंसिपल रही है और सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने एनएस पब्लिक स्कूल काठा में भी काफी लंबे समय तक प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएं दी। कोविड काल में उनका निधन हो गया था।




उनके पति रामसेवक शर्मा ने भी काफी लंबे समय तक सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मितली में प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया और सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्तमान में वह एनएस पब्लिक स्कूल काठा के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पुत्र डॉ हिमांशु शर्मा बिनोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।



Related posts

उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में हुई मंगल कलशो की स्थापना

jantanow

लहचूरा गेंहू की फसल के अवशेषों की आग से लिपटिस के खडे खेत मे लगी आग

jantanow

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण आवश्यक : हरीश चौधरी

Ayushman Bharat Scheme | आयुष्मान कार्ड बनाने में एटा टॉप टेन में शामिल 

शनि धाम टटीरी में भगवान की प्रतिमाओं का कराया गया अन्नाधिवास

शिक्षित युवा से बनेगा विकसित भारत: अमन कुमार

Baghpat

Leave a Comment