रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
Tundla news today 🙁up police) प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मंडी से चोरों ने की थी बाजरे की चोरी व दो आरो के सिलेंडर।इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को आज पुलिस ने सुचना मिलने पर चोरी के माल एवं असलाह के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
पिछले दिनो मंडी से चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी ने किया था टीम का गठन । टूंडला पुलिस को चोरों के खंडहर में होने की सूचना मिलने पर टूंडला पुलिस रेलवे खंडहरों में दलबल के साथ पहुंचकर चारों चोरों के पास तीन तमंचे, आठ जिंदा कारतूस,तीन बोरी बाजरा और दो आरो के सिलेंडर,एक ऑटो हुए बरामद किया है। चारों चोरों को खिलाप मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
यह भी पढ़े -

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"