Janta Now
बागपत

प्रत्येक युवा में छिपी है देश का नाम रोशन करने की प्रतिभा: सांसद डॉ सत्यपाल सिंह

बागपतBaghpat news today शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के सौजन्य से ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर पंच प्रण के विषय में जाना और पंच प्रण को आत्मसात कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ सत्यपाल सिंह और अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता है और विकास राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

युवा संवाद में पंच प्रण के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर बोलते हुए डॉ के के शर्मा ने कहा कि आजादी के नायकों ने हमें आजादी दिलाई और अब आजाद देश को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। वहीं गुलामी के हर अंश से मुक्ति विषय पर अरुण मलिक ने कहा कि अपने देश की संस्कृति और विरासत पर गर्व करना बेहद जरूरी है तभी देश का विकास हो सकेगा। स्वामी करुणानंद ने विरासत पर गर्व करने पर जोर देते हुए भारतीय संस्कृति के दर्शन के प्रति सदैव जिज्ञासु रहने की बात कही। साथ ही कहानी के माध्यम से प्रेरित करते हुए सदैव सामाजिक विकास में अपना योगदान देने की बात कही।

एकता और एकजुटता पर रमेश चंद्र शर्मा ने बोलते हुए कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा में प्रयास करते है तो सार्थक परिणाम मिलते है इसलिए विकसित भारत की ओर किए जा रहे प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्वपूर्ण भूमिका है। नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर बोलते हुए कृष्णपाल सिंह ने कहा कि नागरिकों में अधिकारों के प्रति सजगता देखने को मिलती है लेकिन अपने कर्तव्य के बारे में बहुत कम लोग अनजान है इसलिए अपने कर्तव्यों की पहचान कर उनके अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।

वहीं संवाद सत्र में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने युवाओं से संवाद कर उनको विकास का पर्याय बनने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की युवा जनसंख्या उस राष्ट्र की सबसे अनमोल शक्ति होती है जिसकी और राष्ट्र उम्मीदों से देखता है। युवाओं को अपनी अहमियत समझते हुए विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। कहा कि कोई भी युवा बेकार नहीं होता और प्रत्येक युवा में प्रतिभा छिपी होती है जिसके बल पर वह देश समाज का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध होकर वर्षपर्यन्त सराहनीय कार्य करने वाले युवा मंडलों को सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा खेलकूद सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम का सफल आयोजन में ग्रामीण एवम पर्यावरण विकास संस्थान डोला के अध्यक्ष और समाजसेवी श्री कृष्णपाल सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन किया ।

नेहरू युवा केंद्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा कि जिले के युवाओं में अपार संभावनाएं है और युवाओं को पंच प्रण को आत्मसात कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करना होगा। मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह और समस्त वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता विपिन त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजन में अरुण कुमार, अमन कुमार, वंशदीप, मंजीत, शालिनी, संयम सिंह, नीतीश भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।

Related posts

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सीखे योग के मूलमंत्र

jantanow

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने किया जिले का नाम रोशन

jantanow

देश दुर्गा देवी वोहरा के योगदान को कभी भुला नही सकेगा – महेश शर्मा

एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

jantanow

भारतीय जैन महासंघ ने बड़ौत में किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

jantanow

Leave a Comment