बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के बड़ौत शहर की रहने वाली लिटिल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 99 वें दीक्षांत समारोह में डीयू के कुलपति योगेश सिंह द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। लिटिल को यह उपाधि रसायन शास्त्र में महत्वपूर्ण शोध के लिए प्रदान की गयी। इस अवसर पर देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu )मुख्य अतिथि और भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लिटिल की इस उपलब्धि पर जनपद बागपत और लिटिल के घर पर हर्ष का माहौल है और उनके घर पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
लिटिल के पिता मनमोहन स्वरूप सिंडीकेट बैंक, ख्बाजा नंगला जनपद बागपत से रिटायर्ड मैनेजर है और बड़ौत के दिलीप विहार में रहते है। मनमोहन स्वरूप ने बताया कि लिटिल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है और अपनी कक्षाओं में प्रथम आती रही है। बताया कि लिटिल ने बीएससी ऑनर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एआरएसडी कॉलेज, एमएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ी मल कॉलेज, पीएचडी की उपाधि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एआरएसडी कॉलेज से की है। लिटिल ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिजनों, गुरूजनों, मित्रों व सहयोगियों को जाता है। लिटिल को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उन्हें कैनरा बैंक बागपत के एजीएम अश्वनी कुमार, एलडीएम राजेश पंत, नाबार्ड के डीडीएम सोमवीर पुरी, कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बागपत के निदेशक शशि कुमार यादव, नेहरू युवा केन्द्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरूण तिवारी, नेशनल अवार्डी वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी है।