Report – Aman Kumar
बागपत/यूपी। जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत ब्लड बैंक ( blood bank ) के तत्वाधान में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला अस्पताल सभागार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी के अध्यक्ष अमन कुमार को युवा रक्तदाता श्रेणी में पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

युवा रक्तवीर के रूप में अमन द्वारा विभिन्न अवसरों पर रक्तदान करने के साथ साथ अन्य को भी प्रेरित किया गया जिसके चलते जिला ब्लड बैंक blood bank की टीम ने उनकी सराहना की। कार्यक्रम में ब्लड बैंक की प्रभारी ऐश्वर्या, डीसी प्रीति वर्मा, लायंस क्लब से समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, आदर्श युवा मंडल अध्यक्ष ऋषभ ढाका, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन से वंदना गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Inline Related Posts
- स्वच्छता ही सेवा अभियान: मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने बड़ौत रेलवे स्टेशन को किया साफ, नगर में रैली निकालकर जागरूकता का प्रसार
- बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला
- कोणार्क विद्यापीठ में दीपावली पर हुई कई प्रतियोगिताएं
- IPL से करोड़पति बना कार ड्राइवर, ऐसे जीते 2 करोड़ रुपए

Author: jantaNow
