Janta Now
बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

विश्व में शांति, कोरोना की समाप्ति, मुल्क की उन्नति और अमन-चैन के लिए मांगी गयी दुआएं

 

 

 

 

बागपत :- जनपद बागपत में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद बागपत में पढ़ी गई ईद की नमाज में विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में हजारों - लाखों अकीदतमंदों ने विश्व में शांति, कोरोना महामारी की समाप्ति, देश की उन्नति व अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी। बागपत शहर की रहने वाली सपा नेत्री नईमा खान ने बताया कि ईद उल फितर मुस्लिम समाज का सबसे प्रमुख और पवित्र धार्मिक त्यौहार है, जिसे पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते है। युवा समाज सेवी नईम राणा ने बताया कि रमजान का पूरा महिना रहमतों का महीना माना जाता है और लोग 30 दिनों तक रोजा रखने के साथ-साथ अल्लाह की ईबादत करते है और चाँद के नजर आने के बाद ईद का त्यौहार अल्लाह में विश्वास रखने वाले सभी लोग मिलकर मनाते है।

ईद का पवित्र व पावन त्यौहार समाज में आपसी भाईचारा कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है – डॉ जाकिर हसन

 

 

 

 

 

बसौद के प्रमुख समाज सेवी मास्टर सत्तार और समीर अहमद ने बताया कि अल्लाह के बंदों को रमजान माह और ईद के दिन सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदो को दान और नेक कार्य करने चाहिए। रटौल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख समाजसेवी डॉ जाकिर हसन ने कहा कि ईद का पवित्र व पावन त्यौहार समाज में आपसी भाईचारा कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। पांची की समाज सेविका गुलिस्ता मुमताज और गुलजार आलम ने कहा कि ईद से पहले रमजान के पवित्र माह में रोजेदार जिस प्रकार कठिन दिनचर्या का पालन करते हुए अल्लाह की इबादत करते है।

बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

 ईद का दिन सभी रोजेदार को ऐसा सकून और हर्ष प्रदान करता है जिसको सिर्फ महसूस किया जा सकता है, शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता। बागपत के समाज सेवी जाहिद कुरैशी व साजिद उर्फ सोनू ने बताया कि ईद उल फितर का त्यौहार अल्लाह का आभार व्यक्त करने और अल्लाह को याद करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर कर्नल ब्रजपाल सिंह, जुल्फीकार, नरेन्द्र, शाकिर एड़वोकेट, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, परवेज काठा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Baghpat district 12th topper : 12वीं में जिला टॉपर बनी गेटवे इंटरनेशनल की मनस्वी ठाकुर

jantanow

रिक्त पदों पर नवीन नियुक्ति की प्रक्रिया 16 अगस्त से प्रारम्भ

दीपक यादव की जयंती पर जनपद बागपत में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 

जैन मुनियों का अपमान नही सहेंगे : मनोज जैन

अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूले लोग : महेश शर्मा

jantanow

बागपत के पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा के भतीजे का हुआ यूपीएससी में चयन

jantanow

Leave a Comment