Janta Now
बालाजी रामलीला में हुआ राम-भरत मिलन का भव्य मंचन
बागपत

बालाजी रामलीला में हुआ राम-भरत मिलन का भव्य मंचन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के खेकड़ा नगर में चल रही बालाजी रामलीला मंचन का विधिवत शुभारम्भ गोगा जाहरवीर समिति खेकड़ा द्वारा भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी व हनुमान जी की आरती से किया गया। रामलीला मंचन में भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता जी, भाई लक्ष्मण जी, हनुमान जी, राजा सुग्रीव, राजा अंगद के साथ अयोध्या नगरी पहुॅंचे। श्रीराम के अयोध्या आगमन पर पूरी अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल था और समस्त नगरी को दीपकों की रोशनी से रोशन किया गया था। इस अवसर पर बालाजी रामलीला समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। राम-भरत मिलन के मंचन व उनके संवाद ने दर्शकों की ऑंखों में खुशी के आंसू भर दिये और खूब तालियां बटौरी।




बालाजी रामलीला में हुआ राम-भरत मिलन का भव्य मंचन

इसके बाद भगवान राम का बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ अयोध्या के राजगुरूओं व माता कौशल्या, कैकयी, सुमित्रा और विभिन्न राज्यों से आये राजाओं की उपस्थित में राजपुरोहितों द्वारा राज्याभिषेक का भव्य मंचन किया गया। राज्याभिषेक के अवसर पर रामायण के पात्रों का भव्य मेकअप दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा, संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन हनुमान, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, ललित तवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत ,संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।



Related posts

UNESCO Welcomes Aman Kumar: A Catalyst for Change in Indian Communities

jantanow

रचनात्मक पेंटिंग बनाकर दिया योग करने का संदेश

Baghpat

पुलिस वालों का हमेशा ऋणी रहेगा देश – विपुल जैन

jantanow

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना

jantanow

Baghpat News Today : पावला के शिव मंदिर में जलाये गये 21 हजार दीये

jantanow

यूपी दिवस पर युवा शक्ति पुरुस्कार से अलंकृत हुए अमन

Baghpat

Leave a Comment