Home » मेरठ » बॉलीवुड स्टार राहुल राय 30 को आएंगे मेरठ : रोहित

बॉलीवुड स्टार राहुल राय 30 को आएंगे मेरठ : रोहित

बॉलीवुड स्टार राहुल राय 30 को आएंगे मेरठ : रोहित
Picture of jantaNow

jantaNow

मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

एमएल फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर रोहित लिसाड़ी, ऑर्गेनाइजर प्रिया राजपूत, को- ऑर्गेनाइजर एवं मेकअप आर्टिस्ट रश्मि सिंह ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को मेरठ के सेवन इलेवन सात फेरे मंडप में मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग व किड्स कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार एवं आशिकी फिल्म के हीरो राहुल राय व बिग बॉस प्रियंका जग्गा सेलिब्रिटी जज के रूप में शिरकत करेंगी। रोहित लिसाड़ी ने मुंबई में राहुल राय से मुलाकात की और उन्हें मेरठ आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।




बॉलीवुड स्टार राहुल राय 30 को आएंगे मेरठ : रोहित

इसके अलावा मुंबई में एक प्रोजक्ट को लेकर भी रोहित लिसाड़ी ने बॉलीवुड अभिनेताओ से मीटिंग की, जिसमे बूगी-बूगी डांस टीवी रियलिटी शो के जज नावेद जाफरी, बॉलीवुड अभिनेता सुदेश बेरी, कोमिडी किंग अहसान कुरैशी, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम ललित मनचंदा, बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश सिंह और रमेश मुल्तानी, बिग बॉस ओर एमटीवी रोडीज विनर आशुतोष कौशिक, कास्टिंग डायरेक्टर सादिक मुंशी आदि के साथ मीटिंग की, जो सफल रही। इसके अलावा उनकी कई मशहूर प्रोडक्शन में भी मीटिंग सफल रही।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स