उत्तर प्रदेश: (औरैया) अक्सर आप सभी ने लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा होगा । बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की वजह नाम या अन्य कुछ लिखे रहते हैं । कहीं बाहर कुछ शरारती लोग कुछ ऐसा लिखते हैं इसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरैया में देखने को मिला है । बाइक पर ट्रिपल सवारी करते हुए मोटर व्हीकल ऐक्ट की कई धाराओं का उल्लंघन करने वाले युवकों को पुलिस ने लॉकअप में पहुंचा दिया। युवक की बाइक की नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाकर सैर पर निकलने युवकों के जेल पहुंच जाने पर यूपी पुलिस ने चुटकी ली है।
इन महाशय का कारनामा देखकर यह शायरी याद आती है ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, ‘मैं ‘पल’ दो ‘पल’ का राइडर हूं, ‘पल’ दो ‘पल’ मेरी कहानी है। ‘पल’ दो ‘पल’ मेरी हस्ती है। ‘पल दो पल’ मेरी जवानी है।
गौरतलब है कि औरैया में पुलिस ने इन युवकों को मंगलवार को दबोचा था। आईपीएस अभिषेक वर्मा ने इनके लिए लिखा, ”आज औरैया पुलिस की नजर एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था ‘बोल देना पाल साहब आए थे।’ उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था की पाल साहब की यह सवारी आई तो सही लेकिन जा नही पाएगी! यह तो वही बात हो गई-”राह में चलते मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई।” तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।