Janta Now
ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव
उत्तर प्रदेशजिलाधर्मबागपत

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर Brahmakumari Meditation बागपत के कोर्ट रोड गली नंबर 6 स्थित सेंटर से भव्य कलश यात्रा ढोल-नगाड़ो के साथ निकाली गयी जो नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई स्वर्णकार समाज धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। मुख्य कार्यक्रम स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

 इस अवसर पर जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय एयरफोर्स चांदीनगर के प्रधानाचार्य संजय कुमार, सहित अनेकों लोगो ने भगवान शिव पर अपने विचार रखे और मेडिटेशन के लाभों से लोगों को अवगत कराया और संस्था के कार्यो की प्रशंसा की। मेडिटेशन सेंटर की प्रभारी गीता दीदी ने उपस्थित जनसमूह को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में विस्तार से बताया।

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

इस अवसर पर गायकों द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किये गये और ब्रह्ममाकुमारी संस्था के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वात्सायन पैलेस बागपत के मालिक राजपाल शर्मा ने ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निशुल्क वात्सायन पैलेस उपलब्ध कराने और सुविधाएं प्रदान करने और जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन की धर्मपत्नी प्रवीन जैन ने जैन धर्मशाला निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही और ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर के कार्यो की जमकर प्रशंसा की।सरिता दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया और स्वर्णकार धर्मशाला उपलब्ध कराने के लिए मनोज वर्मा व धर्मशाला समिति के समस्त सदस्यों और कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

इस अवसर पर पल्लवी दीदी, गायिका रेणुका पंवार, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, राधेश्याम शर्मा, मास्टर जनक सिंह सोम, प्रमुख सामाजिक कार्यकत्र्ता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, ब्रहमपाल रूहेला, रेखा चैहान एडवोकेट, ललित माधव, संजय वर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Basti: आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोखरा मे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ

Jalaun News Today – नदीगांव थाना के ग्राम बाबली में 50 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार

jantanow

भारत के गांवों में संरक्षित पारंपरिक ज्ञान से होगा विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान

jantanow

जिले में परम्परागत तरीके के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व 

पुण्यतिथि पर शिक्षाविद स्वामी डालचंद शर्मा को दी श्रद्धांजलि

jantanow

समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

Leave a Comment