Home » जालौन » जिला » महंगाई : सब्जियों की चोरी, नींबू के साथ-साथ लहसुन, प्याज भी उड़ा ले गए चोर

महंगाई : सब्जियों की चोरी, नींबू के साथ-साथ लहसुन, प्याज भी उड़ा ले गए चोर

महंगाई : सब्जियों की चोरी, नींबू के साथ-साथ लहसुन, प्याज भी उड़ा ले गए चोर
Picture of jantaNow

jantaNow

नई दिल्ली : जैसा कि आप सभी को मालूम है कि देश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है .गरीब और मध्यवर्गीय लोगों को घर चलाना मुश्किल दिखाई दे रहा है . अभी हाल ही में पिछले कई दिनों से सब्जी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जी के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों के लिए इसे खरीदना बहुत कठिनाई हो रहा है. गर्मी की वजह से सब्जी बाजारों में नींबू की मांग बढ़ गई है. जिसकी वजह से इसके दाम भी बढ़ गए हैं. बाजार में नींबू 250 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. इन सबके बीच समाचार यह है कि यूपी के शाहजहांपुर में चोरों ने महंगी हुई नींबू पर ही हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं, 60 किलो नींबू के साथ-साथ चोर 10 किलो लहसुन और 40 किलो प्याज भी उड़ा ले गए हैं. यही कारण है कि व्यापारियों में नाराजगी है.

यह समग्र मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है. यहां के मनोज कश्यप की दुकान सब्जी मंडी में है. मनोज कश्यप अपने सब्जी दुकान में नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं. हालांकि देर रात उनके दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने उनके दुकान से महंगे नींबू और दूसरी सब्जियां भी चोरी कर ली. मनोज कश्यप ने बताया कि वह एक दिन पहले ही नींबू का बोरा खरीद कर लाए थे और उसे गोदाम में डाल दिया था. गोदाम में डालने के बाद उन्होंने ताला भी लगा दिया था. बावजूद इसके चोरों ने उनके गोदाम से सब्जियां चुरा ली. सब्जियों के साथ-साथ चोरों ने कांटा और बांट भी चुरा लिया. चोरी हुई सब्जियों की कीमत 10000 रुपये से ज्यादा बताई है. फिलहाल मनोज कश्यप के गोदाम में हुई चोरी के बाद स्थानीय व्यापारियों में बहुत नाराजगी है.

 हालांकि इस समग्र घटनाक्रम की वर्तमान में किसी प्रकार की शिकायत पुलिस को नहीं की गई है. लेकिन इलाके में नींबू की चोरी चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि गर्मियों में नींबू की खपत बढ़ने से इसके कीमतों में भी बढ़ोतरी होती है. हालांकि वर्तमान  समय में देखे तो रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते पेट्रोल, डीजल एवं गैस के महंगे होने के कारण जरूरी चीजों की भी कीमतें लगातार बढ़ रही है.
jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स