बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
मेजर ध्यानचंद की जन्मशताब्दी पर हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जन्मशताब्दी के अवसर पर 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि और अर्जुन अवार्डी सुभाष पहलवान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
स्कूल प्रबंधक अजय गोयल द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, अखिल चौधरी एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप सहित स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित थे।