Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशमेरठराज्य

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

मेरठ, उत्तर प्रदेश।

मेरठ:-  एमएल फिल्म प्रोड़क्शन द्वारा आयोजित यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को इंड़ियन सेलिब्रिटी – बिग बॉस शो और इंड़ियन रियलिटी शो एमटीवी रोडिज के विजेता आशुतोष कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विपुल जैन ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाए और उनको सम्मानित किया जाए। बताया कि विपुल जैन विभिन्न माध्यमों से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। वह कई शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में छुपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है।

 

विभिन्न माध्यमों से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए किया गया बागपत के विपुल जैन को सम्मानित

कार्यक्रम में फैज ए आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अली जान, नगर निगम के वाइस चेयरमैन इकराम बालियान, शो के डायरेक्टर सरफराज सैफी, जाने-माने सेलिब्रिटी – विशाल त्यागी, गौरी शर्मा, एकता गुप्ता, सादिक अख्तर, क्राउन पार्टनर अमित गर्ग एजीएस समूह, रील स्टार साहिल गौतम, सलमान अली, काशिफ राजा आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवानी, सिमरन पाल, दीपशिखा, अलीना कौर, वर्षा श्रीवास्तव, मौहम्मद जावेद, सोभा राजपूत, मौहम्मद वसीम, एंकर अमित पंवार व शिवानी शर्मा, रेनू मेटियांन, जाकिर हुसैन, सचिन नामदेव, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज ठाकुर, एम सागर, एमए हाशमी, एस मलिक, अमरीन अली खान, जोसेफ खान, मोना सहगल, बिल्लू सैफी, नीतीश कुमार, अंकित कुमार, विशाल चौधरी, सुहेब मलिक, परमजीत, आदि का अहम योगदान रहा।

 

Related posts

आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज ने जगाई थी शिक्षा की अलख : त्रिलोक चंद जैन

भामाशाह के जन्मदिवस पर प्रेम कुमार अग्रवाल प्रोपराइटर सुशील हीरो को किया गया सम्मानित

UP Board Result 2022 Live : यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा, जाने लेटेस्ट अपडेट

jantanow

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

Jalaun News:बूंदाबांदी के कारण फिर बढ़ी सर्दी 

jantanow

लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Leave a Comment