बदायूँ :प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश मे सहसवान दहगवां ब्लॉक के मुख्य मार्ग की भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। राजस्व विभाग द्वारा काफी समय से लगातार अवैध कब्जेदारों को नोटिस भेजे जा रहे थे। लेकिन अवैध कब्जेदारों द्वारा उक्त सरकारी भूमि को कबजा मुक्त नहीं किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज राजस्व विभाग व पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया ।
बुलडोजर चलवाकर उक्त भूमि को साफ कराया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग से तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, कानूनगो व लेखपालों की टीम तथा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर व उनकी टीम तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार की कठोरतम कार्यवाही तथा तुरंत एक्शन के कारण अपराधियों और विभिन्न तरीके के गुपचुप धंधे वालों में खलबली मची हुई है।