Janta Now
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव
बागपत

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की थीम को लेकर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीच-बीच में पूरे वर्ष में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।




राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव

वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमारी ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कक्षा अध्यापिका इंदू द्वारा बेस्ट छात्रा का पुरस्कार हर्षिता तथा अन्य पांच विशिष्ट सम्मान जिसमें काजल, रहनुमा शोभा आदि को दिए गए। मंच सज्जा वंदना शर्मा द्वारा कराई गई तथा अन्य शिक्षिकाओं आशु, मंजू ,कविता, अमित द्वारा समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। विद्यालय के शिक्षक हुकुम सिंह द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन दिए गए। कार्यक्रम में मनीषा, आरती, रेनू ,रोहित दीपक आदि ने प्रतिभाग किया।



Related posts

ब्राह्मण महासभा के 17 को होने वाले धरने को सफल बनाएं : रामकुमार

जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज को पदमावती धाम खेकड़ा में दी विनयांजली

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां की भक्तिमय आराधना

jantanow

डा संजय तोमर को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिला लोकपाल गुप्ता सम्मान

jantanow

Baghpat news in hindi : पक्का घाट मंदिर में धूमधाम के साथ मनाई गई राधा अष्टमी

jantanow

चमत्कारी जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में किया मॉ का गुणगान

jantanow

Leave a Comment