क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा के लाॅयर्स काॅलोनी के राधा-कृष्ण मंदिर में 31 दिसंबर की रात चोरी करने के तीन आरोपियों को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3.450 किलोग्राम चांदी, 70 हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात तीनों ने योजना बनाकर लॉयर्स कॉलोनी में राधाकृष्ण मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी राजू और अमन ने मंदिर के बाहर खड़े होकर निगरानी की, जबकि हैदर ने पीछे की दीवार कूदकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी को तोड़ दिया गया और लगभग 600 रुपये की नकदी व शिवलिंग से जुड़े चांदी का छत्र घंटे चोरी कर लिए। चोरी के बाद के बाद आरोपी कौशलपुर की तरफ भाग गए। राजू सुनार का काम करता था। चोरी करने के बाद राजू ने उसी दिन शाम को छत्र को गलवाकर चांदी की पांच ईंटें बना ली थीं। 400 ग्राम वजन की ईंट को तीनों ने 70,000 रुपये में में बेचकर रुपये बांट लिए। हैदर ने ही मंदिर में घुसकर चोरी की थी, इसलिए शेष 4 ईट में से 2 ईंट हैदर को दे दी गई। एक-एक ईंट राजू व अमन ने अपने पास रख ली। आरोपियों में हैदर पर 14, अमन पर 4 और राजू पर चोरी के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर सफेद धातु के चार घंटे बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
हैदर पुत्र शमीम, निवासी कोठी नगर, थाना सिकंदरा, आगरा।राजू उर्फ राजकुमार वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा, निवासी मोती कटरा, थाना एमएम गेट, आगराअमन पुत्र स्व. विजेंद्र सिंह, निवासी इंद्रा नगर, नगला बूढ़ी, थाना न्यू आगरा




