Janta Now
अयोध्याउत्तर प्रदेशधर्मराजनीति

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे कांग्रेस नेता, बताया ‘RSS-BJP का इवेंट

अयोध्या: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता शामिल नहीं होंगे. पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला था.

 

कांग्रेस के महासचिव संचार जयराम रमेश ने एक बयान दिया था कि हमारे देश में लाखों लोग भगवान श्री राम की पूजा करते हैं. धर्म एक निजी मामला है. लेकिन RSS और BJP ने लंबे समय से अयोध्या में राम मंदिर को राजनीतिक रुप देने का कार्य किया है. BJP और RSS के नेता अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ लेने के लिए सरकार जल्दबाजी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रही है।

जयराम रमेश ने कहा है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने सम्मानपूर्वक निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है.

 

कांग्रेस के नेता रामलला के दर्शन के लिए कब जायेगे

 

आपको बताते चलें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कांग्रेस ने भले ही बहिष्कार कर दिया हो लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जनवरी को यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय की अगुवाई में अन्य नेता सुबह उत्तरायण लगते ही 9.15 बजे लखनऊ से अयोध्या जाएंगे. वे वहां सबसे पहले सरयू में स्नान करेंगे और फिर हनुमान गढ़ी में हनुमान जी और फिर रामलला का दर्शन करेंगे.

Related posts

आगरा में लूटपाट के दौरान कारोबारी की हत्या ,नौकर ने साथियों संग मिलकर घटना को दिया अंजाम

jantanow

एक ही दिन में एक जवान बेटे , दो जवान बेटियों के अंतिम संस्कार से विश्वकर्मा समाज डूबा शोक की लहर में 

मोनिका यादव ने अपने दलबल के साथ रालोद का थामा दामन

खेकड़ा में धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह

jantanow

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

jantanow

ज्ञानदीप स्कूल में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

jantanow

Leave a Comment