Janta Now
रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा
उत्तर प्रदेशजिलादेशदेश - दुनियाधर्मबागपतराज्य

रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा

रिपोर्ट -बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत:- रिवर पार्क जैन नगर के श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में दो दिनों से चल रहा मंदिर का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा के साथ सम्पन्न हो गया। समारोह में बागपत, दिल्ली सहित आस-पास के जिलों के सैंकड़ों श्रद्धालुगणों ने शिरकत की। समारोह जैन समाज के संत ज्ञेय सागर जी, ज्ञात सागर जी व प्रतिज्ञानन्द जी मुनि महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।


    श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी यात्रा में भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालुगण

समारोह में मुनि महाराजों ने जैन धर्म को विश्व का सर्व श्रेष्ठ धर्म बताते हुए जैन धर्म की महानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जैन धर्म के लोगों से जरूरतमंद जैन अनुयायियों की यथासम्भव सहायता करने और ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को ऐसे साधन उपलब्ध कराने की बात कही, जिन साधनों से वह अपना और अपने परिवार का गुजारा सम्मान के साथ कर सके। उन्होंने एक-दूसरे की निन्दा करने से बचने और नियमित रूप से जैन मन्दिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए आने का आहवान किया। मंदिर में अभिषेक और पूजन के उपरान्त भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी यात्रा में भजनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे।

रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा

मन्दिर समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र गोयल जैन ने मंदिर स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने वाले समस्त अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर मंदिर समिति के परम संरक्षक शिखर चंद जैन, महामंत्री ईश्वर सिंह जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन, राहुल जैन, प्रदीप जैन, रवि जैन, पंडित हंसराज जैन, अशोक जैन बिजरौल वाले, भोपाल सिंह सचिन जैन, अमित जैन टटीरी, मयंक मित्तल, अंकुश जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, रूबी जैन, संतोष जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

 

Related posts

उत्तरप्रदेश में भीषण सड़क हादसा; रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 15 की मौत, 16 घायल, कई की हालत नाजुक 

Holi 2023 : होली खेलते समय कैमिकल रंगों का इस्तेमाल ना करें : डॉ विभाष राजपूत

jantanow

अमेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए बागपत के अमन और ऋषभ

jantanow

9 दिवसीय 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचन्ड़ी महायज्ञ का हुआ भव्य समापन

Day 2 at Jaipur Lit Fest: Exploring Identity, Innovation and Inspiration

Baghpat

जालौन की ग्राम पंचायत लहचूरा में मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़

jantanow

Leave a Comment