Janta Now
बागपत

लायंस क्लब बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat news – लायंस क्लब बागपत के सौजन्य से शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के वात्सायन पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईओएस बागपत धर्मेंद्र कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सुशील चौधरी, कैलाश कौशिक, नगेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा व सोनिया कपूर आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने की तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, राजपाल शर्मा वात्सायन वाले, प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन, समाजसेवी नीरज नैन, राधेश्याम शर्मा, शिक्षिका मंजू रानी, पारूल नैन, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली, राजेंद्र यादव, समय सिंह, श्रद्धानंद त्यागी, ब्रजमोहन गुप्ता, मास्टर बशीर अहमद, सुरेश कुमार, सरोज मलिक, जितेंद्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related posts

बागपत में द्वितीय श्री श्याम वन्दना महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

खैला गांव में किया गया पौधे वितरण व रोपण समारोह 2023 का भव्य आयोजन

jantanow

Baghpat : वैज्ञानिक डॉ लोकेश और बाबूराम कुशवाह की शोकसभा में उमड़ा जनसैलाब

jantanow

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाई ने जाना अभयवीर यादव का हालचाल

jantanow

भगवान परशुराम जी की वार्षिक शोभायात्रा 2023 का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

jantanow

Leave a Comment