Janta Now
लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत कभी-कभार ही जन्म लेती है - अजय चौहान
उत्तर प्रदेशजिलादेशबागपतराज्य

लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत कभी-कभार ही जन्म लेती है – अजय चौहान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर जनपदभर में याद किया गया और उनको श्रद्धॉंजलि अर्पित की गयी। बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी एक सादगी पसंद व्यक्ति थे। उन्होने अपने जीवन में अनेकों चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प से हर बार सफलता हासिल की।





अजय चौहान ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी का पूरा जीवन ही शिक्षा की अनुपम पाठशाला है। शास्त्री जी ने देश में क्रांति और देशभक्ति की अनोखी अलख जगाई और विश्वभर को भारत की ताकत से अवगत कराया। शास्त्री जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ता ओर कुशल नेतृत्व से वर्ष 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है।



अजय चौहान ने देश के हर विद्यार्थी और देशवासियों से आहवान किया कि सभी लाल बहादुर शास्त्री जी के महान जीवन से प्रेरणा ले और देश की समृद्धि व उन्नति की दिशा में कार्य करें।


Related posts

मण्डलायुक्त , आईजी, जिलाधिकारी एवं एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

मतदान के दिन 25 मई को सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा- जिलाधिकारी

jantanow

उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न

कुठौंद क्षेत्र में जनसेविका पूजा शुक्ला निरन्तर घर घर जाकर भाजपा मत दाताओं का आभार प्रकट किया

झांसी : पुलिस चौकी प्रभारी ने घरेलू विवाद के कारण पत्नी को मारी गोली 

साहब ! आगरा नगर निगम की गाड़िया उड़ा रही कानून की धज्जियां , इस्तेमाल कॉमर्शियल, लेकिन नंबर प्लेट सफेद क्या अफसरों की गाड़ियां चुरा रही है टैक्स ?

jantanow

Leave a Comment