Home » जालौन » जिला » शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने

शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने

शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने
Picture of jantaNow

jantaNow

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिले रहने वाले कन्हैया लाल ने अपने भांजी की शादी में अपनी बहन को मायरे में करीब 1500000 रुपए का 30 तोला सोना देकर सबको चौंका दिया.

उल्लेखनीय है कि लाखों का मायरा वह बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे

राजस्थान -प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले रहने वाले कन्हैया लाल ने अपने भांजी की शादी में अपनी बहन को मायरे में करीब 1500000 रुपए का 30 तोला सोना देकर सबको चौंका दिया । उल्लेखनीय है कि लाखों का मायरा वह बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे। यह पूरा मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन कस्बे का है। कन्हैया लाल की फांजी पूजा की शादी कपासन में हुई।
कन्हैया लाल ने बताया कि मायरा में परिवार की ओर से 30 तोले की गोल्ड ज्वेलरी दी जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है । उन्होंने भांजी की शादी में 35 लाख रुपए का मायरा भरा जिसमें बहन को 3 किलो चांदी का कलश और महंगे कपड़े दिए । तो वहीं थाली में एक लाख 51 हजार नगद रखें । इसे देख उसकी बहन भी भावुक हो उठी। वही भात भरने के लिए कन्हैयालाल चित्तौड़गढ़ से तो गाड़ियों में आए, लेकिन यहां से ऊंट, घोड़ों और बैलगाड़ी पर भात का सामान लेकर आयोजन पर पहुंचे। बैंड बाजे के साथ पीछे-पीछे सजे धजे महिलाए मंगलगान गाती हुई बैलगाड़ी में बैठी थी। कन्हैयालाल खुद भी सोने के काफी शौकीन है। वह हर वक्त 3 से 4 किलो सोने के गहने पहने रहते हैं ।उनके गले में कम से कम 5 भारी-भरकम सोने की चेन, 8 अंगूठियां व सोने के ब्रेसलेट पहनते हैं।
jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स