Janta Now
शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने
जिलादेशदेश - दुनियाराजस्थानराज्यवित्त

शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिले रहने वाले कन्हैया लाल ने अपने भांजी की शादी में अपनी बहन को मायरे में करीब 1500000 रुपए का 30 तोला सोना देकर सबको चौंका दिया.

उल्लेखनीय है कि लाखों का मायरा वह बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे

राजस्थान -प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले रहने वाले कन्हैया लाल ने अपने भांजी की शादी में अपनी बहन को मायरे में करीब 1500000 रुपए का 30 तोला सोना देकर सबको चौंका दिया । उल्लेखनीय है कि लाखों का मायरा वह बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे। यह पूरा मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन कस्बे का है। कन्हैया लाल की फांजी पूजा की शादी कपासन में हुई।
कन्हैया लाल ने बताया कि मायरा में परिवार की ओर से 30 तोले की गोल्ड ज्वेलरी दी जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है । उन्होंने भांजी की शादी में 35 लाख रुपए का मायरा भरा जिसमें बहन को 3 किलो चांदी का कलश और महंगे कपड़े दिए । तो वहीं थाली में एक लाख 51 हजार नगद रखें । इसे देख उसकी बहन भी भावुक हो उठी। वही भात भरने के लिए कन्हैयालाल चित्तौड़गढ़ से तो गाड़ियों में आए, लेकिन यहां से ऊंट, घोड़ों और बैलगाड़ी पर भात का सामान लेकर आयोजन पर पहुंचे। बैंड बाजे के साथ पीछे-पीछे सजे धजे महिलाए मंगलगान गाती हुई बैलगाड़ी में बैठी थी। कन्हैयालाल खुद भी सोने के काफी शौकीन है। वह हर वक्त 3 से 4 किलो सोने के गहने पहने रहते हैं ।उनके गले में कम से कम 5 भारी-भरकम सोने की चेन, 8 अंगूठियां व सोने के ब्रेसलेट पहनते हैं।

Related posts

Draupadi Murmu आज राष्ट्रपति पद के लिए भरेगी अपना नामांकन

jantanow

औरैया : शिक्षक द्वारा पिटाई के बाद दलित छात्र की मौत को लेकर मायावती ने क्या कहा जानिए

jantanow

लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत कभी-कभार ही जन्म लेती है – अजय चौहान

jantanow

योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

jantanow

टूंडला रोडवेज बस स्टैंड का नाम हुआ खत्म,बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड 

किशनपुर बराल में स्थित है भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम

jantanow

Leave a Comment