Janta Now
श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा में केवट ने श्रीराम को पार करायी नदी
धर्मबागपत

श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा में केवट ने श्रीराम को पार करायी नदी

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

खेकड़ा की पांड़व पुलिया पर चल रही श्री बालाजी रामलीला में राजा दशरथ के मरण, भरत के अयोध्या आगमन, केवट द्वारा राम, सीता और लक्ष्मण को नदी पार कराने का भव्य मंचन हुआ। रामलीला का विधिवत शुभारंभ जैन इंटर कॉलेज के प्रबन्धक राहुल जैन, मुनील कुमार जैन और अंकित जैन ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती के साथ किया। रामलीला के कलाकारों द्वारा वनवास के लिए परिवारजनों द्वारा राम, सीता व लक्ष्मण को कपड़े भेंट करना, राजा दशरथ का मरण, भरत का अयोध्या आगमन व केवट द्वारा राम को नदी पार कराने का शानदार मंचन किया गया।



श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा में केवट ने श्रीराम को पार करायी नदीराजा दशरथ के मरण, भरत के अयोध्या आगमन, केवट द्वारा राम, सीता और लक्ष्मण को नदी पार कराने का रामलीला में हुआ भव्य मंचन

कलाकारों के जबरदस्त अभिनय ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रामलीला में कई ऐसे क्षण भी आये जब दुखद मंचन के अवसर पर दर्शकों की ऑंखों से ऑसू निकल पड़े। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, मोहन बेदी, अंकित रोहिल्ला सहित सैंकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।मुनील कुमार जैन, राहुल जैन और अंकित जैन ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती के साथ किया रामलीला का विधिवत शुभारंभ ।



Related posts

बागपत के युवाओं ने सुझाए जल संचय के अनोखे उपाय, सीडीओ ने की सराहना

Baghpat

अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट ने किया माता की चौकी का आयोजन

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया पंड़ित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन

खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

jantanow

धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद बागपत में रक्षाबंधन का त्यौहार

jantanow

डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे लाखों श्रद्धालुगण

jantanow

Leave a Comment