क्राइम रिपोर्टर : सचिन सिंह चौहान
आगरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ताजगंज आगरा के रिच होम स्टे मे युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के घटना के मामले मे पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले छह आरोपियों को जेल भेजा गया था।आरोपियों ने युवती को शराब पिलाकर की थी दरिंदगी ।
पुलिस विवेचना मे सामने आया की युवती को अश्लील वीडियो से युवती को ब्लैकमेल कर डेढ़ साल से देह व्यापार कराया जा रहा था ।
अपको बताते चले कि 10/11/2023 को एक युवती रिच होम स्टे फेज 2 मे चीखती हुए बाहर आयी थी। लोगो से मदद की गुहार लगा रही थी लोगो ने उस घटना का वीडियो बनाया था। होम स्टे मे कुछ युवक उसे जबरन खींचकर ले जा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियो पकड़ लिया था ।
युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया जानकारी मे पता चला इस होम स्टे को रवि नाम के व्यक्ति ने 45 हज़ार रूपये किराये पर लिया था। युवती ने बयान मे बताया की वह डेढ़ साल पहले एक होटल मे काम करने गयी थी तभी आरोपी से मुलाक़ात हुई थी। इस केस मे रवि राठौर , जितेंद्र, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक नामजद थे इनको जेल भेज दिया गया था । इन 6 के खिलाफ चार्जशीट लगाई है दो आरोपी अशोक और सोनू फरार थे जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे थे ।