Home » जालौन » जिला » सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत -सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने कहा कि आजादी का जो जश्न आज हम मना रहे हैं ,यह आजादी हमें इतनी आसानी से नहीं मिली। यह आजादी न कितने जांबाज अमर शहीदों की शहादत का परिणाम है।

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस





वह उन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते है, जिन्होंने वतन के लिए अपने आप को देश पर बलिदान कर दिया। इसके बाद आराध्य, शिवा, आयुष, सूर्या,आदित्य, पारस, अंबुज, हार्दिक, अक्षित, अभिनव, असद, सावेश, प्रेरक, शौर्य, अथर, लव, अर्णव व अनंत ने हर घर तिरंगा से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अविका, सारा, ऋतिका, वाणी, आंचल, यशवी, अंजली, विदुषी ,अजवा, माही व प्रतिभा ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी सानिया, सुहाना, अदा, फैजा व वंशिका ने कंधों से कंधे मिलते हैं विशांत, अंशुल, इशांत, अनमोल, रुद्रांश, सूर्य ने हिंद के नौजवान अविका, मानसी, भूमिका, अंशिका, खुशी, सिया, स्वस्तिका ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का प्रस्तुतीकरण कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का जज्बा दिखाया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति, शशि, वंशी, फरेहा, नीतिका, सृष्टि, कुमुद, शिवानी, लायबा आदि छात्राओं ने शिक्षक इमरान व दीपक के संरक्षण में किया। इस अवसर पर बबलेश, गौरव, संजय, मनोज, राजीव, अनुज, ऋतुराज, शिवम, दीपक, कृष्ण, प्रवेश, ममता, सुमन, रवि, आदि उपस्थित रहे।








jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स