Home » धर्म » सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी हरियाली तीज

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी हरियाली तीज

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी हरियाली तीज
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व ग्रीन डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर स्कूल कैंपस में मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में जहां एक और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मेहंदी के विभिन्न प्रकार के मनमोहक डिजाइंस बनाकर सभी को मंत्र-मुग्ध किया। वहीं दूसरी और स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रीन कलर की सुंदर व आकर्षक ड्रेस पहनकर ग्रीन डे सेलिब्रेट किया और वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया।

मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन में परिधि, चारवी, अवनी, भूमिका, निहारिका, अनन्या, शंभवी, अविका, तनीषा, प्रियांशी, परी, कनिका, मेंरन, वर्णिका, आराध्या, सोनाक्षी, निराली, मानवी, फैजा, अंशिका, वैष्णवी, दिव्यांशी, वंशिका, राधिका, हिमाद्री, दीपांजलि, प्रज्ञा, पनवी, यशवी, अफीफा, अमायरा, अक्षा, दिशानी, अनवी, ईवा, गीतांशी, नव्या, गार्गी, दीप्ति, कृषिका, जिया, एंजल, अदिति, तनिष्क, यश, युग, राघव, अर्णव, सृष्टि, विश्वजीत, विधान, अदविक, शौर्य, काव्या, अधिराज, कृष्णा, सारांश, सोनाक्षी, सांची, छवि, मानवी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को हरियाली तीज व ग्रीन डे की शुभकामनाएं दी और वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम हिमांशी, दीपांशी, प्रियांशी, अंतिम, नेहा, श्रद्धा, गीता, हिना, सुमन, ज्योति, निधि, बबलेश, कृष्ण, राजीव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स