रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती-(Education) नए दौर का भारत कैसा होगा, का जवाब आज की शिक्षा में तकनीकी के बेहद संगठित प्रयोग से समझा जा सकता है l जहां एक तरफ शैक्षणिक संस्थाओं की मशरूमिंग हो रही है वहीं दूसरी तरफ शिक्षा को और परिणाम जनक कैसे बनाया जाए कि जद्दो जहद जारी है l
आज रेलवे स्टेशन रोड स्थित सनराइज स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन का पहला दिन था l आज प्री प्राइमरी सेक्शन के छात्रों को प्रेम कुमार अग्रवाल प्रोपराइटर सुशील हीरो बस्ती के द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड, गिफ्ट, मेडल से नवाजा गया l
अनिरुद्ध सोनी प्री प्राइमरी सेक्शन के टॉपर रहे l कोऑर्डिनेटर मोबिना मैडम, मिसेज़ कृष्णा, मिस आफरीन, मिस प्राची, मिसेज़ नाज़मीन, मिसेज़ डाली, मिस प्रियंका, मिसेज़ ममता, मिस शिल्पी, मिसेज़ उर्मिला, मिसेज़ नूर सबा व अन्य प्री प्राइमरी शिक्षकों का प्रधानाचार्य डॉक्टर फैसल अख्तर ने आभार व्यक्त किया l
इस विद्यालय में वर्ष 2011 से ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है l सभी शिक्षिकाएं नई तकनीक का विधिवत रूप से प्रयोग करना जानती हैं l यही कारण है कि इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अचीवर्स छात्र बनाए जाते हैं l
विद्यालय के शेड्यूल के अनुसार कल दिनांक 2 अप्रैल को प्राइमरी सेक्शन का एनुअल फंक्शन मनाया जाएगा जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । 03 अप्रैल को जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ।