Home » बागपत » बड़ौत » अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सूची 2024 बनाने में योगदान देंगे बागपत के युवा अमन

अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सूची 2024 बनाने में योगदान देंगे बागपत के युवा अमन

Aman Kumar
Picture of jantaNow

jantaNow

बड़ौत/बागपत दिनांक मार्च 2024 — फिनलैंड की अंतरराष्ट्रीय संस्था हंड्रेड द्वारा इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी), ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, रिसर्च स्कूल्स इंटरनेशनल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और जैकब्स फाउंडेशन के साझेदारी में वेलबीइंग इन स्कूल यानि स्कूलों में खुशहाली विषय पर शोध किया जा रहा है।Aman Kumar

शोध का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा के माहौल और बाल विकास को बढ़ावा देने वाले नए विचारों और उपयोगी रणनीतियों को संकलित करना है। प्रथम चरण में दुनियाभर से सामाजिक संगठनों और स्टार्टअप्स से आवेदन मांगे गए है जिसमें बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है।

 

हंड्रेड द्वारा वेलबीइंग इन स्कूल स्पॉटलाइट हेतु प्राप्त आवेदन के विश्लेषण हेतु अंतरराष्ट्रीय नवाचार विशेषज्ञों की समिति बनाई गई है जिसमें बागपत जिले के युवा नवाचारक अमन कुमार, देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनिसेफ इंडिया, यूनेस्को, नेहरू युवा केन्द्र संगठन सहित विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य कर चुके अमन कुमार द्वारा वेलबीइंग इन स्कूल स्पॉटलाइट के आवेदनों का विश्लेषण और समीक्षा की जाएगी।अमन सहित अन्य नवाचार विशेषज्ञों की संयुक्त राय के आधार पर वेलबीइंग इन स्कूल अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सूची जारी की जाएगी जिसमें दुनिया भर से 15 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को स्थान मिलेगा।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स