Janta Now
उत्तर प्रदेशटूंडलाराज्य

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

रिपोर्ट :  सचिन सिंह चौहान 

टूंडला :  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नाले पर लगे पत्थरों को जेवीसी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया । वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे रेहड़ी वालों को कड़ी हिदायत देते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर आगे से तुम लोगों ने दुकानें लगाई तो तुम पर आर्थिक रूप से दंड का प्रावधान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार दीपा चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाए जाने के उपरांत चार पहिए की धकेल वालों ने पुनः कब्जा करने से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार द्वारा अतिक्रमण कर पुनः काबिज होने आर्थिक रूप से दंडित करने की चेतावनी दी है साथ अधिकारी गण यह कहते नजर आए की हमारे हटते ही यह धकेल बाले तुरंत बापिस आकर अतिक्रमण कर लेते है अब यह देखना है कि तहसील प्रसासन एवं अतिक्रमण करियों क़े मध्य आंख मिचोली का खेल कब तक चलेगा ।

Related posts

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय -ब्रिजेश शर्मा

श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर टटीरी में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

वैभव अवस्थी को श्री राम सेना हिंदुस्तान के जिला अध्यक्ष पद पर मिली नियुक्ति

Vaibhav Awasthy (Astrology)

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

आई जी से मिलने गए दलित पीड़ित परिवार को पुसिस कर्मियों ने मिलने से रोका

jantanow

वंचित बेसहारा लोगों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को अधिक से अधिक दान देने की अपील – डीएम

jantanow

Leave a Comment